Ticker

6/recent/ticker-posts

ICICI bank se personal loan Kaise le | आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले | icici bank personal loan kaise le

ICICI bank se personal loan Kaise le | आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले | icici bank personal loan kaise le


ICICI bank se personal loan Kaise le इसके बारे में आज हम बात करेंगे| हेलो दोस्तों आप सब को फिर से स्वागत है |ICICI bank से आपको लगभग ₹25,00,000 तक का लोन मिल सकता है . और आप किस पोस्ट में जानेंगे कि आप लोन कैसे ले सकते हैं वेयर आई सी आई सी प्लान है बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं आपको पूरी जानकारी दी जाएगी क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे | कैसे लोन अप्लाई होगा | कृपया पोस्ट को अंत तक जरूर Padane

अगर कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपका जवाब जरूर मिलेगा|

ICICI bank se personal loan Kaise le

ICICI bank se personal loan Kaise le



    ICICI bank se personal loan Kyon le?

    अगर आप ICICI bank se personal loan लेते हैं तो आपको बैंक स्टेटमेंट देने की कोई जरूरत नहीं है जी हां सही पढ़ा आपने आपको 25,00,000 तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है अगर हम किसी और बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक स्टेटमेंट देने की जरूरत पड़ती है लेकिन इस बैंक में ऐसा नहीं है 72 महीने यानी कि 6 साल के लिए लोन मिल जाता है

    ICICI bank se personal loan Kaun Le sakta hai

    1. ICICI bank se personal loan निजी और रोजगार दोनों ले सकते हैं \
    2.  आप किसी कंपनी या सरकारी कर्मचारी हैं 
    3. तो आपकी उम्र 23 वर्ष है 58 वर्ष की होनी चाहिए |
    4.  जो भाई लोन लेना चाहता है उसकी महीने की इनकम ₹30000 होनी चाहिए |
    5.  साथ ही सालाना 1500000 का टर्नओवर होना चाहिए |
    6.  वह जहां काम कर ते हैं | वहां के दो साल का रिकॉर्ड होना चाहिए |
    7.  जहां रहते हैं वहां का भी 2 साल का रिकॉर्ड होना चाहिए
    8. अगर आप किसी और के लिए यह लोन देना चाहते हैं |
    9.  उसका सिविल रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए950+ सिविल रिकॉर्ड
    10.  अगर आपने पहले किसी बैंक से लोन ले रखा है तो उसका रिकार्ड अच्छा होना चाहिए 
    11.  वह लोन क्लियर कर दें इससे आपको लोन लेने में आसानी होगी
    12.  क्योंकि यह सभी चीजें बैंक चेक करेगा अगर बैंक को कहीं कुछ गड़बड़ी लगती है तो वह लोन नहीं देगा

    ICICI Bank safe personal loan Kaise len?

    1. ICICI bank se बिजनेस लोन लेने के लिए लगभग दोनों में  एक जैसी शर्तें लागू होती है लेकिन बिजनेस लोन लेने के लिए कुछ शर्ते अलग है जैसे कि
    2. साथ ही बैंक आपके बिजनेस का 2 साल का प्रॉफिट चेक करेगा इसके साथ यह भी चेक करेगा कि आपका बिजनेस stability 
    3. चेक करें यह भी चेक करेगा कि आपका अकाउंट 1 साल पुराना है या नहीं

    ICICI bank se personal loan lene ke liye kya document Lagte hain

    1. दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए |
    2. ID प्रूफ के लिए आधार कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस |
    3. एड्रेस ग्रुप के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए |
    4. पिछले 3 साल की बैंक स्टेटमेंट भी होनी चाहिए |
    5. साथ ही पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप भी होनी चाहिए |

    ICICI bank se self employee loan kya document Lagte Hain

    1. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए |
    2. एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड दोनों होने चाहिए |
    3. साथ ही आपका दो साल का इनकम रिटर्न होना चाहिए |
    4. बैंक स्टेटमेंट भी होनी चाहिए पिछले 3 महीने की होनी चाहिए |
    5. साथ ही आपको बिजनेस या ऑफिस का एड्रेस देना होगा |
    6. यह भी बताना होगा कि आप कितने सालों से बिजनेस या काम कर रहे हैं |

    ICICI bank se personal loan Lene par Kitna byaj lagta hai

    1. आपको लगभग हर महीने 10.15% का ब्याज देना होगा
    2. लेकिन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी अमाउंट का लोन लेते हैं

    ICICI bank se personal loan kitne Samay ke liye Milta Hai

    12 महीनों से लेकर 72 महीनों तक का समय मिलता है यह आप पर निर्भर करता है 
     आप कितना समय लेना चाहते हैं लोन वापिस करने के लिए

    Thanks

    ICICI bank se personal loan Kaise le यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद

     

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ