Ticker

6/recent/ticker-posts

Punjab National Bank se loan Kaise liya jata hai | punjab national bank me loan kaise le

Punjab National Bank se loan Kaise liya jata hai | punjab national bank me loan kaise le


 हेलो दोस्तों आज बात करेंगे Punjab National Bank se loan Kaise liya jata hai हम सब को पैसों की जरूरत तो हर समय रहती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बहुत ज्यादा इमरजेंसी आ जाती है लेकिन पैसे कहीं से नहीं मिलते इसी का एक छोटा सा सलूशन लेकर आया हूं Ki Punjab National Bank se loan Kaise len आज मैं आप सब को इस आर्टिकल के माध्यम से आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करूंगा कि लोन कैसे लिया जाता है

Punjab National Bank se loan Kaise liya jata hai
Punjab National Bank se loan Kaise liya jata hai



    Punjab National Bank se personal loan किसके लिए मिलता है

    पंजाब नेशनल बैंक में बहुत सारी अलग-अलग स्कीम चलती रहती है आप कोई भी स्कीम से ले सकते हैं यह मेडिकल ट्रीटमेंट एजुकेशन शादी और ऐसे बहुत सारे अलग-अलग कंडीशन के लिए लोन आसानी से मिल जाते हैं शर्तें लागू


    Punjab National Bank se personal loan Lene par Kitna byaj lagta hai 

    यह ब्याज दरें अलग-अलग होती है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं कहने के लिए अलग अलग होती है लेकिन जब हम ध्यान से इसे देखते हैं या पढ़ते हैं तो ज्यादा फर्क नहीं दिखता लेकिन हम पंजाब नेशनल बैंक की बात कर रहे हैं तो इसमें ब्याज दर 8.95% से लेकर10.75% तक का लगता है लेकिन इसमें किश्त भी प्रभाव डालती है अगर हम कम किस्त करवाते हैं तो कम ब्याज लगेगा और हम ज्यादा किस्त करते हैं तो ज्यादा ब्याज लगता है


    Bank Se Kitna loan mil sakta hai

    पंजाब नेशनल बैंक से लगभग ₹25000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है आपकी महीने की जितनी भी सैलरी है आपको उस सैलरी के हिसाब से 15 गुना ज्यादा का लोन मिलता है आप हिसाब लगा सकते हो उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी ₹10000 मंथली है तो आपको लगभग ₹150000 का लोन मिलेगा आप अपनी सैलरी के हिसाब से लोन को अप्लाई करें


    Punjab National Bank se personal loan kon Le sakta hai

    • भारत का नागरिक
    • क्रेडिट सकोर 750 होना चाहिए
    • आप नौकरी या फिर खुद का कोई व्यापार होना चाहिए

    pradhan mantri mudra loan kaise le | pradhan mantri mudra yojana loan kaise milega | Pradhanmantri Mudra Loan Kaise Len

    Punjab National Bank se loan processing fees

    अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप की प्रोसेसिंग फीस है जितना आप लोन ले रहे हो उस लोन पर 0.50% से लेकर 1.38% तक की प्रोसेसिंग फीस लग सकती है


    Punjab National Bank se loan lene ke liye kya document jaruri hai

    •  ID प्रूफ (पासपोर्ट पैन कार्ड पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड)
    • स्थाई एड्रेस (राशन कार्ड बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड)
    • आय का प्रमाण पत्र (बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सैलेरी स्लिप)


    Punjab National Bank se personal loan ki avadhi

    अगर हम लोग punjab national bank me loan le रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि लोग तो मिल जाते हैं लेकिन कुछ खास बात ध्यान में रखने पर हमें आगे जाकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत ना हो तो हमें पंजाब नेशनल बैंक 24 महीनों से लेकर 84 महीनों तक का समय मिलता है


    Punjab National Bank se loan Kaise len

    पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल साइट पर आपको जाना होगा

    इस पर आपको लोन फॉर्म मिल जाएगा और उस फॉर्म को भर लेना है भरने के बाद सबमिट कर दें उसके बाद बैंक आपको 24 घंटों के पश्चात आपके पास कॉल या मैसेज करेगा कॉल आने के बाद आपको बैंक का कर्मचारी बताएगा कि आगे की प्रोसेसिंग कैसे और कहां पर होगी


    दोस्तों मेरा तो यह कहना है कि अगर आप लोन लेना भी चाहते हो तो सीधे तौर पर बैंक से संपर्क करें क्योंकि आप ऑनलाइन फॉर्म भरोगे तो कोई ना कोई गलती हो सकती है इसीलिए अगर आप बैंक से संपर्क करोगे तो आपको नहीं नहीं स्कीमों का भी पता चलेगा और कौन स्कीमों के बारे में डिटेल से पूछताछ कर सकते हो जिस व्हिस्की आपको सही लगे उसकी मेलोन को अप्लाई करें यह स्कीम आपको ऑनलाइन तो मिल जाएगी लेकिन जो डिटेल बैंक समझ आएगा वह ऑनलाइन समझ में नहीं आएगी बाकी आप जैसा चाहो धन्यवाद

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ