Ticker

6/recent/ticker-posts

axis bank se business loan kaise le | Axis Bank business loan online apply

axis bank se business loan kaise le | Axis Bank business loan online apply


हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे कि axis bank se business loan kaise le क्योंकि एक्सिस बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान है बहुत ही कम ब्याज दर लगती है और बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और चाहे तो सिक्योरिटी दे भी सकते हैं और नहीं भी चलेगी बिना सिक्योरिटी भी और आप इस बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अप्लाई कर सकते हैं तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि axis bank se business loan kaise le तो बने रहे मेरे साथ इस आर्टिकल में अगर कोई भी जानकारी आपको अधूरी लगे तो मुझे कमेंट जरूर करें आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा


axis bank se business loan kaise le
axis bank se business loan kaise le




    Axis Bank business loan kitne rupaye ka Milta Hai

    एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का आसानी से लोन ले सकते हैं


    Axis Bank business loan time limit

    अगर बात करें टाइम लिमिट की तो यह 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है


    Axis Bank business loan interest rate

    1. इंटरेस्ट रेट बताना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह शब्द आपके बिजनेस की प्रोफाइल सिबिल स्कोर और आप कितना लोन अमाउंट ले रहे हैं इन सब पर डिपेंड करता है कि कितना ब्याज होना चाहिए
    2. इंटरेस्ट रेट 15 पॉइंट 50 परसेंट से शुरू
    3. प्रोसेसिंग फीस जितना लोन अमाउंट आपको मिलने वाला है उसका दो परसेंट लगेगा
    4. गारंटर जरूरी नहीं है
    5. इसके अलावा कोई अन्य फीस नहीं लगेगी अगर इसके अलावा कोई अन्य फीस मांग रहा है तो आप इस बैंक की शिकायत ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है


    Axis Bank business loan EMI bounce check

    1 EMI 500 + GST


    doctors loan bajaj finserv


    Axis Bank business loan renewal processing face

    रिन्यूअल प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी


    Axis Bank business loan eligibility

    1. उम्र 21 साल से लेकर 65 साल की बीच होनी चाहिए
    2. सेल्फ एंप्लोई
    3. आपका सिबल्स को 750 सौ होना चाहिए
    4. ₹300000 का टर्नओवर होना चाहिए
    5. आपका बिजनेस लगभग 3 साल पुराना होना चाहिए


    Axis Bank business loan for document

    1. ID proof. आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी पासपोर्ट
    2. ऐड्रेस प्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड वोटर आईडी पासपोर्ट
    3. प्रोपराइटर फार्म कंपनी का पैन कार्ड
    4. पिछले 2 साल की GST रिटर्न फाइल
    5. पैन कार्ड फॉर्म नंबर 60 गारंटर
    6. ऑडिट रिपोर्ट
    7. बिजनेस ऐड्रेस प्रूफ
    8. जीएसटी नंबर
    9. सर्विस टैक्स फॉर्म
    10. बैलेंस शीट प्रॉफिट और लॉस की जानकारी के साथ है
    11. इनकम टैक्स रिटर्न
    12. अगर आपके पास कोई पुराना बिजनेस लोन चल रहा है तो उस लोन के स्टेटमेंट होनी चाहिए जो बैंक से मिल जाएगी
    13. कंपनी या बिजनेस की प्रोफाइल
    14. प्रोसेसिंग शुल्क चेक


    Axis bank se business loan Kyon le

    1. इस बैंक से लोन अमाउंट ज्यादा मिल जाते हैं
    2. आपको बहुत ही कम ब्याज दर देनी पड़ती है
    3. आपको जो लोन अमाउंट मिल रही है उस लोन अमाउंट उपयोग बिजनेस को बढ़ाने में कर सकते हैं
    4. आप यह लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं


    Axis Bank business loan online apply

    1. सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा
    2. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करना होगा
    3. अब आपको उस विकल्प को चुनना होगा जिस व्यक्ति से आप लोन लेना चाहते हैं
    4. इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी सारे डॉक्यूमेंट सही-सही अपलोड कर देने होंगे
    5. सारा काम होने के बाद एक बार चेक जरूर कर ले की सही से फॉर्म भरा गया है
    6. यह सारा काम होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म सबमिट करने हैं
    7. अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी होंगे तो आपको लोन मिल जाएगा
    8. दो से 3 दिन के अंदर अंदर आपके पास बैंक की तरफ से फोन आ जाएगा


    Axis Bank business loan apply karne ka dusra tarika

    दूसरा तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी एक्सेस बैंक में जाकर बैंक मैनेजर या बैंक के अधिकारी से मिले और उनसे पूछें कि मैं लोन लेना चाहता हूं मुझे क्या करना है अगर कोई स्कीम चल रही है तो वह भी पता करें और वह बैंक का अधिकारी आपको सही-सही जानकारी देगा अगर कोई स्कीम चल रही है तो आप उसकी इनके तहत लोन लेने की कोशिश करें क्योंकि अगर आप ऑनलाइन लोन अप्लाई करते हो तो लोन टो अप्लाई हो जाएगा लेकिन आपको जो नई स्कीम चल रही है उसका पता नहीं चलेगा तो आप सीधा बैंक से संपर्क करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें और लोन लेकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं धन्यवाद


    current account opening minimum balance

    Rs.10,000


    axis bank new customer care number

    1. 1860 419 5555
    2. 1860 500 5555
    3. 1860 103 5577

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ