Ticker

6/recent/ticker-posts

Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le | canara bank se loan kaise milega

Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le | canara bank se loan kaise milega 


हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे कि canara bank se loan kaise milega इस करो ना कॉल की संकट घड़ी में बेरोजगारी बहुत सारी बढ़ गई है काम धंधा बचा नहीं लेकिन कभी ना कभी इमरजेंसी आ ही जाती है जिससे हमें बहुत सारे पैसों की एक साथ जरूरत पड़ जाती है इस स्थिति में हमारे पास दो ही ऑप्शन बचते हैं यादराम किसी रिश्तेदार से पैसे उतारने या फिर हम कैसे लोन ले ले क्योंकि इसके अलावा कोई तीसरा ऑप्शन नहीं बचता अगर हम किसी रिश्तेदार से पैसे उधार मांगते हैं तो वह अलग-अलग तरह के बहाने बनाता है ताकि पैसे ना देने पड़े अब हमारे पास एक ही ऑप्शन बसता है जो है कि बैंक से लोन ले ले मैं आपको बताऊंगा कि Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le तभी आप की इमरजेंसी में पैसे कामा सकते हैं

बने रहे मेरे साथ इस आर्टिकल में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा कैसे आप लोन ले सकते हैं कितना ब्याज लगेगा कितने समय के लिए मिलेगा क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे पूरी जानकारी दूंगा अगर कहीं कुछ जानकारी छूट जाए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मैं मैसेज भी कर सकते हैं मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा

Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le
Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le



    Canara Bank share personal loan kitne rupaye ka Milta Hai

    दोस्तों अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है 700+ है तो आपको लगभग है ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है


    Canara Bank personal loan rate of interest | Canara bank se loan Lene par Kitna byaj Dena Padega

    हर बात करें हम केनरा बैंक की ब्याज दर कितने है तो यह है 9.40% से लेकर 1 2% सालाना ब्याज दर और हम किसी दूसरे बैंक से अगर पर्सनल लोन लेते हैं तो उस बैंक का अलग ब्याज दर का हिसाब होता है क्योंकि हर बैंक का अपना रूल एंड टर्म एंड कंडीशन होती है जिसके कारण हर बैंक का अलग ब्याज दर होता है


    Canara bank se personal loan kitne Samay ke liye Milta Hai

    केनरा बैंक से पर्सनल लोन हमें 15 महीनों से लेकर 84 महीनों तक का समय देता है


    Canara bank se loan Lene ke kya kya fayde Hain

    1. केनरा बैंक से ₹1000000 तक का लोन आसानी से मिल जाते हैं और किसी बैंक की तुलना में
    2. केनरा बैंक में लोन रिटर्न करने का अच्छा समय मिल जाता है
    3. केनरा बैंक से पर्सनल लोन पूरी तरह ऑनलाइन अप्लाई पूरा काम ऑनलाइन हो जाता है बारी बारी बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं
    4. केनरा बैंक में पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर लगता किसी और बैंक की तुलना में है
    5. केनरा बैंक से लोन लेने के लिए आपको तीन से चार डोकोमेंट की सहायता से लोन मिल जाता है


    Canara bank se personal loan kon Le sakta hai

    1. लोन लेने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए
    2. केनरा बैंक से लोन लेने के लिए 18 वर्ष से लेकर 64 वर्ष की आयु होनी चाहिए
    3. अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपके पास कमाई का कोई ना कोई साधन होना चाहिए जैसे कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी या फिर खुद का व्यवसाय


    Canara Bank personal loan for document

    1. एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड बिजली बिल इनमें से कोई एक
    2. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट या वोटर आईडी इनमें से कोई दो
    3. आय प्रमाण बैंक स्टेटमेंट फॉर्म नंबर 16 या जीएसटी रिटर्न फाइल सैलरी स्लिप इनमें से कोई एक


    Canara Bank loan application form Canara Bank personal loan apply online

    1. आपको लोन लेने के लिए सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
    2. अब आपको लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
    3. अब आपको मैं न्यू के अंदर पर्सनल लोन का ऑप्शन चुन लेना है
    4. अब आपको पर्सनल लोन में रजिस्टर करना होगा उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के अंदर है रजिस्टर होने के बाद जो जो डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उन सभी की सेल्फ अटेस्टेड करके अपलोड कर दें सेल्फ अटेस्टेड का मतलब है खुद का साइन हर फोटोकॉपी के ऊपर
    5. अब अगले स्टैंप के अंदर आपको अपने जॉब या काम की जानकारी देनी होगी डॉक्यूमेंट के साथ
    6. अच्छी तरह से सारी चीज अप्लाई कर ले दोबारा चेक कर ले ताकि कोई गलती ना हो और अगर आपको लगता है फॉर्म सही से भरा गया है तो आप इसे सबमिट या अपलोड कर दें
    7. यह सारा काम हो जाने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन रिव्यु के लिए बैंक के अधिकारी के पास चली जाएगी
    8. इसके बाद आपको केनरा बैंक की तरफ से एक कॉल आएगी उसमें बताया जाएगा कि आपका लोन सक्सेसफुली हो गया है या फिर कुछ कमी है
    9. अगर कुछ कारणवश बैंक की तरफ से कोई कॉल न आए तो आप अपनी नजदीकी केनरा बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से बात करें उन्हें पूरी डिटेल बताएं कि मैंने लोन अप्लाई किया है यह इस तरह से और मेरा लोन अभी तक अप्रूवल क्यों नहीं हुआ है
    10. अगर आप मेरी मानो तो लोन ऑनलाइन अप्लाई ना करें सीधा बैंक से जाकर बातचीत करें क्योंकि नई नई स्कीम आती रहती है यह स्कीम ऑनलाइन आपको पता नहीं चलेगी अगर आप बैंक के मैनेजर से बात करोगे तो आपको किम की पूरी डिटेल भी देगा और आप का काम भी आसान हो जाएगा


    Canara Bank personal loan for housewife 

    • अगर कोई महिला केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहती है तो
    • महिला की उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष होनी चाहिए
    • अगर महिंद्रा पर्सनल लोन लेती है तो उसका इंटरेस्ट रेट 11.99% होगा
    • इसके अलावा बाकी सब कुछ सेम होगा


    Mudra loan Canara Bank online

    केनरा बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आर्टिकल पढ़ें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलेगा

    pradhan mantri mudra loan kaise le  हैं यह स्कीम उन भाइयों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है 


    Canara Bank personal loan contact number

    CALL CENTRE

    TOLL FREE NO

    Canara Bank – 1800 425 0018, 1800 103 0018

    1800 208 3333, 1800 3011 3333


    Canara Bank personal loan EMI calculator


    emi calculator

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ