Ticker

6/recent/ticker-posts

Pradhan Mantri Swanidhi Yojana 2021-2022 | बिना गारंटी 10000 रुपये का लोन कैसे लें?

Pradhan Mantri Swanidhi Yojana 2021-2022 | बिना गारंटी 10000 रुपये का लोन कैसे लें?


 साथियों आज हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे जो हमारे छोटे व्यापारी हैं जो लॉकडाउन में परेशानी झेल रहे हैं उनके लिए एक छोटा सा तोहफा लेकर आया हूं वह लोग जो छोटा काम धंधा करते हैं रेडियो ठेला लगाते हैं वह बिना गारंटी के ₹10000 का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती इस योजना का नाम है Pradhan Mantri Swanidhi Yojana इस योजना के तहत आप बड़ी आसानी से दो-तीन डॉक्यूमेंट की सहायता से आप यह लोन ले सकते हैं

आज मैं आपको इस आर्टिकल की सहायता से पूरी जानकारी दूंगा कि इस योजना से आप लोन कैसे ले सकते हैं लोन का भुगतान कैसे कर सकते हैं क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे क्या ब्याज लगेगा पूरी जानकारी दूंगा अगर आपका कोई भी सवाल का जवाब हो इस योजना के बारे में जानना हो आपको कुछ समझ में नहीं आया हो तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल जरूर पूछ सकते हैं मैं आपको जवाब जरूर दूंगा


Pradhan Mantri Swanidhi Yojana
Pradhan Mantri Swanidhi Yojana



    Pradhanmantri sarve Nidhi Yojana kya hai

    Pradhan Mantri Swanidhi Yojana के द्वारा सरकार एक छोटी सी मुहिम चलाई गई है जिसके तहत छोटे दुकानदार व रेहड़ी लगाने वाले या फिर स्ट्रैटफोर्ड छोटा-मोटा काम करने वाले इन सभी को एक छोटा सा लोन ₹10000 रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा इसमें किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती

     Hdfc bank se business loan kaise le

    Pradhanmantri sarve Nidhi Yojana ka Lakshya kya hai 

    इस योजना के तहत फुटपाथ पर गलियों में सड़कों पर छोटी मोटी रेडी लगाकर समान बेचने वाले लोगों को यह लोन मुहैया करवाया जाएगा या फिर पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी अभी तक लगभग 2843900 से अधिक लोगों को कम ब्याज पर लोन प्राप्त हो चुका है

    • आवेदक 28,45,900
    •  लोन सेंसन 15,26,319
    •  लोन सेंसन (रुपये मे) Rs 1,521.56 crore
    •  कैन्सल लोन 10,07,536
    •  कैन्सल लोन(रुपये मे) Rs 989.37 crore

    mahila business loan इसकी सहायता से बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है

    Is Yojana se kon kon loan Le sakta hai

    आप छोटा व्यापार किसी भी तरह का करते हो सभी प्रकार के काम इस योजना के अंदर आते हैं कोई भी हो गोलगप्पा हो अंडे बेचने वाला हो कपड़े धोने वाला हो या फिर सब्जी बेचने वाला होगा ऐसे बहुत सारे काम है जो ठेला लगाकर काम करते हैं

    1. नाई की दुकान
    2. मोची की दुकान
    3. पान वालों की दुकान
    4. किताब बालों की दुकान
    5. स्टेशनरी वाले
    6. अंडे बेचने वाले
    7. सी समोसे स्ट्रीट फूड आदि भेजने वाले
    8. सब्जी तथा फल बेचने वाले
    9. कपड़े धोने वाले तथा आदि काम करने वाले


    Pradhanmantri sarve Nidhi Yojana Mein personal loan lene ke liye aavedan kaise karen

    • आपको Pradhan Mantri Swanidhi Yojana के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा इस वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्टर नंबर प्राप्त होगा
    • यह रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के बाद आप लोन ले सकते हैं यह लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप किसी भी बैंक में जाकर भी यह लोन प्राप्त कर सकते हैं


    Sarv Nidhi Yojana ke aavedan document 

    Pradhan Mantri Swanidhi Yojana बिना गारंटी के प्राप्त करवाती है और कम ब्याज दर पर यह लोन मिल जाता है आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है

    • पहचान पत्र 
    • आधार कार्ड 
    • अकाउंट बैंक पासबुक 
    • पासपोर्ट साइज फोटो


    Pradhanmantri. Sarv Nidhi Yojana Se Kitna loan liya Ja sakta hai

    इस योजना के तहत आपको सिर्फ ₹10000 का दिया जाएगा ऑफिस लोन को चुकाने के बाद दोबारा उसे चुकाने के बाद फिर ले सकते हैं


    Kis Prakar Karen loan ka bhugtan

    यह भुगतान करना बहुत ही आसान है इस लोन की किस्त आपके बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी और यह लो ना को 1 साल के लिए दिया जाएगा आप चाहते हो तो कम समय भी चुका सकते हो यह आप पर निर्भर करता है कि आप 1 साल में यह लो पूरा करते हो या उससे कम समय में यह लोग पूरा करते हो अगर आपका समय में यह लोग पूरा करोगे तो और भी कम ब्याज दर लगेगी कोशिश करो कम से कम समय में यह लोन पूरा करने की ताकि ज्यादा ब्याज ना देना पड़े


    Sarve Nidhi loan Yojana Mein Kitna byaj lagta hai

    हम बात कर रहे हैं पर्सनल लोन के तो यह जान लेना बहुत जरूरी है कि जो लोन हम ले रहे हैं उस लोन के ऊपर कितना ब्याज देना पड़ेगा क्योंकि यह बिना जाने अगर हम लोन ले लेते हैं तो बाद में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है और लोन लेने के बाद वह भरना तो पड़ता ही है उसमें हम कुछ नहीं कर सकते इस से अच्छा है कि पहले ही पूरी जानकारी प्राप्त कर लें

    इस योजना में सरकार द्वारा कोई भी ब्याज दर लगाया नहीं गया है इसमें आपको 7% की छूट दी जाएगी पर बात करेंगे आज की तो वह सिर्फ बैंक का 1 परसेंट ब्याज होगा बाकी आप जिस बैंक से भी लोन लेना चाहते हैं उस बैंक से जरूर पूछताछ कर ले क्योंकि हर बैंक का एक अलग अपना रूल होता है


    Kaun Banega currently serving Nidhi Yojana 

    अगर आप इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आप की गारंटी सरकार खुद लेगी उनकी यह सरकारी बैंक से लोन प्राप्त किया जाएगा तो ₹10000 के लोन राष्ट्रीय करता बैंक ग्रामीण बैंक द्वारा दिया जाएगा



    Sarv Nidhi Yojana main personal loan Bhutan ke bad hone wale fayde

    आप इस योजना के तहत लोन लेने के बाद अच्छी तरह से लोन की किस्ट पूरी करते हैं कोई भी किश्त को लेट ना करें क्योंकि अगर आप यह किस्त समय पर पूरी करते हैं

     आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाएगा अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है तो आपको आगे चलकर ₹20000 से अधिक का लोन इसी ही योजना से दोबारा मिल सकता है और आप यह रकम अपने बिजनेस या घर की कोई इमरजेंसी में भी काम ले सकते हैं मेरा तो यह कहना है दोस्तों आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आप उसकी किस्त को समय पर पहुंचाने की कोशिश करें क्योंकि अगर हम लेट कर लेते हैं तो हमारा क्रेडिट क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है जिसकी वजह से हमें आगे जाकर बहुत सारी दिक्कत हो जाती है और हम इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हम यह सोचते हैं कि 1 किस्त लेट होने पर क्या होगा ₹500 ज्यादा लगते हैं क्या फर्क पड़ेगा एक-दो दिन बाद किसको भर देंगे और यही छोटी-छोटी बातें आगे जाकर बहुत बड़ी दिक्कत हो जाती है

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ